कोरोना के मद्देनजर जिले को जल्द मिलेंगे 10 हजार नए वेंटिलेटर, लोगों को होगी सुविधा

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

नोएडा स्थित एक इकाई की ओर से अगले एक महीने में 10 हजार वेंटिलेटर यूनिट का निर्माण किया जाएगा। इन वेंटिलेटर को केंद्र सरकार को दिया जाएगा। इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक की ओर से कुल 126 पास जारी किए जा चुके हैं।

आपको बता दें कि यह पास मारुति सुजूकी के अनुरोध पर जारी किए गए हैं। मारुति सुजूकी से आवेदन प्राप्त होने पर नियमानुसार अतिरिक्त पास जारी किए जाएंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-7 में एग्वा हेल्थकेयर की मैनुफैरिंग यूनिट स्थापित है। यह इकाई मेसर्स मारुति सुजूकी के साथ ज्वाइंट वेंचर के जरिये एक महीने में 10 हजार यूनिट वेंटिलेटर का निर्माण कर रही है। वेंचर के तहत वेंटिलेटर के निर्माण की तकनीक मेसर्स एग्वा हेल्थकेयर की होगी।

मारुति सुजूकी द्वारा इकाई को मैनपावर व अतिरिक्त स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा मैकेनिकल पार्ट्स उपलब्ध कराने में भी मदद की जाएगी। मदर्सन सूमी द्वारा वायरिंग व कनेक्टर का निर्माण किया जाएगा। भारत हैवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) द्वारा उनके यहां उपयोग होने वाले प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) उपलब्ध कराए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.