गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा साइबर सिक्योरिटी एंड फॉरेंसिक विषय पर देश भर के एक्सपर्ट्स के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ आई सी टी, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा “साइबर सिक्योरिटी एंड फॉरेंसिक” विषय पर एक हफ्ते की कार्यशाला का आयोजन 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि मनीष कुमार गुप्ता, कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार व गेस्ट ऑफ ऑनर धीरेन्द्र सिंह, विधायक, जेवर द्वारा किया गया।
कुलपति प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा द्वारा साइबर सिक्योरिटी की महत्ता व चीन द्वारा किये गए साइबर अटैक्स के बारे में बताया।
डीन प्रोफेसर संजय शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर डॉ संध्या तरार ने बताया कि यह एफ डी पी अखिल भारतीय शिक्षा परिषद(ए आई सी टी ई) द्वारा प्रायोजित अटल योजना के अंतर्गत बहुत बड़े स्तर पर आयोजित की जा रही है। देश भर के 20 से ज्यादा प्रदेशों से शिक्षाविद व ऑफिसर्स ने कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया। देश व विदेश के नामचीन विषय विशेषज्ञों द्वारा इसमें सायबर सिक्योरिटी पर प्रयोगात्मक जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ प्रदीप तोमर व डॉ अरुण सोलंकी ने बताया कि यह तकनीकी शिक्षा में होने वाले कार्यक्रमों में विशालतम कार्यक्रम है। जिसमें लगभग 200 शीर्ष शिक्षाविद देश भर के 20 से अधिक राज्यों से भाग लेंगे। अपने आप में होने वाला यह एक अनूठा कार्यक्रम है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.