जी० डी० गोयंका पब्लिक स्कूल, खेल दिवस का आयोजन.

छात्रों के जीवन में खेलकूद का विशेष महत्त्व है |जिस प्रकार छात्रों के मानसिक विकास के लिए शिक्षा की आवश्यकता होती है ,उसीg प्रकार उनके स्वस्थ शारीरिक विकास के लिए खेलकूद की आवश्यकता होती है | इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए  जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में दिनांक 18 नवंबर 2017 को प्रधानाचार्या डॉ०  रेणू सहगल के मार्गदर्शन में खेल दिवस का आयोजन किया गया|  कार्यक्रम के मुख्यातिथि लेफ्टिनेंट जनरल विनोद वशिष्ट (AVSM,VSM and bar (retd))एवं विशिष्ट अतिथि अभिषेक मेहता (राष्ट्रीय स्तर के आरोहण चेम्पियन) के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |तत्पश्चात मशाल जलाकर खुले आसमान में रंग -बिरंगे गुब्बारों छोड़ कर  प्रतिस्पर्धाएँ प्रारंभ की गईं | कदमताल , विद्यालय गीत ,नृत्य ,पीटी ,योगा , मार्शल आर्ट ,एरोबिक्स , बनाना रेस ,सेक रेस ,हर्डल रेस आदि एक के बाद एक कार्यक्रम में

 कक्षा तीन से लेकर कक्षा नौ के सभी छात्रों ने बड़चढ़ कर भाग लेकर एक अद्भुत समां बांध दिया |

 इस अवसर पर आमंत्रित अभिभावक अपने बच्चों का प्रदर्शन देख कर गौरवांवित महसूस कर रहे थे |अभिभावकों के लिए भी मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिस्पर्धा की भावना दर्शनीय थी |अंत में पुरुस्कार वितरण किए गए  |  मुख्यातिथि ने छात्रों तथा अभिभावकों  को संबोधित करते हुए उनके उत्साहपूर्ण प्रदर्शन की प्रशंसा की |अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ०  रेणू सहगल जी ने बताया कि खेल हमें स्फूर्ति के साथ –साथ ख़ुशी भी देते हैं |खेलों से ही हमारा सर्वांगीण विकास होता है | सभी अतिथिगण तथा अभिभावकों को अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम में पधारने के लिए  गोयंका परिवार की ओर से आभार एवं धन्यवाद देते हुए खेल दिवस का समापन किया  गया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.