जी एल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च को मिला सर्वश्रेष्ठ इंस्टिट्यूट सम्मान
ग्रेटर नॉएडा के नामचीन मैनेजमेंट संस्थान “जी एल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च” (जी एल बी एम् आई आर ) को हाल ही में “ सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान – इंडस्ट्री इंटरफ़ेस “ का सम्मान मिला . संसथान की PR हेड, नेहा शर्मा ने जानकारी साझा कराते हुए बताया की , दिल्ली में हुए “एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2017” समारोह में संसथान की डायरेक्टर जनरल, डॉ उर्वशी मक्कड़ को प्रोफेसर डी.एस.चौहान, प्रेसिडेंट, AIU ने इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया. संस्थान की इस सफलता का श्रेय जाता है , वाईस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल के मार्गदर्शन के साथ डॉ. मक्कड़ के कुशल नेतृत्व और सभी सदस्यों की कड़ी मेहनत व् लगन को. जी एल बजाज, निरंतर सफलताओ की ऊंचाइयों को छूने को अग्रसर है.