ग्रेटर नॉएडा के जीएनआईओटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग को कॉम्पिटशन सक्सेस रिव्यु द्वारा बेस्ट इंस्टिट्यूट इन एनसीआर की कैटगरी में सम्मानित किया गया
Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नॉएडा के जीएनआईओटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग को कॉम्पिटशन सक्सेस रिव्यु द्वारा बेस्ट इंस्टिट्यूट इन एनसीआर की कैटगरी में सम्मानित किया गया ये अवार्ड दिल्ली के एक होटल ली मेरेडियन में हुए एक समारोह द्वारा जीएनआईओटी के वाईस चेयरमैन बी एल गुप्ता को दिया गया । जीएनआईओटी कॉलेज को ये अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति, विकास , नई नई तकनिकी शोध , छात्र छात्रों के चहुँ मुखी विकास व उसके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया । इस अवसर पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए वाईस चेयरमैन बीएल गुप्ता ने कहा कि ये अवार्ड उन सारी कोशिशो के लिए है जो जीएनआईओटी के सभी शिक्षक अपने छात्रों के साथ करते है जीएनआईओटी मे शिक्षक न सिर्फ अपना ज्ञान देते है बल्कि उन्हें अपने जीवन के अनुभवों से सही दिशा भी दिखाते है उन्होंने ने कहा की इस सफलता का पूरा श्रेय उन लोगो को जाता है जो हमसे जुड़े हुए है। उन्होंने आगे कहा कि हमें नए नए तकनीक इजात करने कि जरुरत है जिससे कि रोजगार के अवसर पैदा होंगे और युवाओ को कही बाहर नौकरी करने के लिए जाने कि जरुरत नहीं होगी ।