ग्रेनो के लॉएड लॅा कॅालेज को मिला भारत के उप राष्ट्रपति “श्री एम वैंकया नायडू” द्वारा ‘इंस्टीट्यूशनल एक्सीलेन्स अवार्ड 2018
Lokesh Goswami Ten News
दिल्ली में आयोजित दसवें विधि शिक्षक दिवस के अवसर पर सोसायटी ऑफ इण्डियन लॉ फर्म और मेनन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एडवोकेसी ट्रेनिंग ने लॉएड लॉ कालेज को वर्ष 2018 के उत्कृष्ट विधिक शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था के रूप में चयन किया था।यह अवार्ड विधिक शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है . शिक्षा के साथ संसथान समाज को क्या लाभ पहुंचा रहा है यह भी देखा जाता है.इसमें देश भर के उत्कृष्ट लॉ कॉलेजों का चयन किया जाता है . इस अवसर पर भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिस्रा, डॉ एन. आर. माधव मेनन, विधि आयोग के सदस्य प्रोफेसर एस सिवा कुमार, अधिवक्ता ललित भसीन, लॉएड कालेज के प्रेजिडेंट मनोहर थिरानी, निदेशक डॉ सालिम, और उपनिदेशक अखिलेश कुमार खान एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।