नई दिल्ली :– 3 कृषि कानूनों को वापस लेने की माँग को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है , आपको बता दें कि आज 30वाँ दिन हो चुका है किसानों को धरना देते हुए , लेकिन अभी तक मांगों को पूरा नही किया गया है , फिलहाल किसान अभी भी अड़े हुए है ।
वही दूसरी तरफ केंद्र की ओर पारित कृषि कानूनों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने मोदी सरकार को नेक सलाह दी है।
उन्होंने कहा है कि कृषि क़ानूनों को बनाने से पहले सरकार ने किसी से कोई मंथन नहीं किया। लेकिन किसान आंदोलन शुरू होने के बाद सरकार ने इस पर मंथन ज्यादा किया।
केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि केंद्र सरकार पहले कृषि कानूनों को वापस ले। इसके बाद संसद का विशेष सत्र बुलाकर नए सिरे से कृषि कानून बनाए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकर किसान, विपक्ष के नेताओं और कृषि विशेषज्ञों के साथ बात भी करे। इसी से किसानों और देश का भला होगा।
बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस के सियासी मार्च के बाद राहुल गांधी ने भी कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील की थी। कांग्रेस की ओर से उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस मुद्दे पर चर्चा करने और फिर से कानून बनाने की मांग की थी।
