जिला पंचायत चेयरमैन के कार्यलय में आग लगने से लाखो का नुकसान।
जिला पंचायत विभाग के चेयरमैन रविन्द्र भाटी के मकान में गुरुवार रात
आग लगने से कार्यलय में लगी प्लास्टिक शेड़ और कार
जलकर खाक हो गई। आग से मकान के शीशे तक टूट गए। फायर विभाग
को आग लगने के सही कारण का पता अभी तक नही चल सका है। मौके पर मौजूद नौकर ने सेक्टर में हो रही आतिशबाजी के गोले अथवा शॉर्ट सर्किट से
आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है।

Comments are closed.