गलगोटिया में पहली बार हो रहा है डिजिटल इवेलुएशन।
Saurabh Shrivastava Tennes
ग्रेटर नॉएडा की गलगोटिया उत्तर प्रदेश का एक मात्र केन्द्र जिसने प्रथम दिन किया मूल्यांकन।
एकेटीयू परीक्षा नियंत्रक प्रो0 जे0,पी0 पाण्डेय के दिशा निर्देशन में इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट की सम् सेमेस्टर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का डिजिटल इवेलुएशन आज ग्रेटर नाॅएडा के गलगोटिया काॅलिज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी में प्रारम्भ हुआ। विदित् रहे कि डाॅ0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटल इवेलुएशन करवा रहा है। जिसके लिए 58 केन्द्रो में से एक गलगोटिया इंजीनियरिंग काॅलिज भी है। गलगोटिया में डिजिटल इवेलुएशन के र्कोओडिनेटर प्रो0 कमलेश राणा ने बताया कि आज इंजीनियरिंग की द्वितीय व त्रीतय वर्ष की काॅपियों का मूल्यांकन प्रारम्भ हुआ है। प्रथम दिवस में 62 शिक्षकों ने मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लिया। आने वाले दिनो में काॅलिज के 150 से 200 प्रशिक्षित शिक्षक मूल्याकंन प्रक्रिया में भाग लेंगें। जीसीईटी के निदेशक प्रो0 डाॅ0 एस0 पी0 पाण्डेय ने कहा कि काॅलिज में मूल्यांकन को लेकर सभी जरूरी प्रक्रियांए पूर्ण कर ली गयी है। हमने अपने शिक्षकों को पहले से ही डिजिटल मूल्यांकन की तकनीकि का प्रशिक्षण सेसन करा दिया है। इवेलुएशन को लेकर एकेटीयू ने शिक्षकों को कडे दिशा-निर्देश जारी किए हैं ऐसे में काॅपियों के गलत मूल्यांकन की जिम्मेदारी मूल्यांकन कत्र्ता की होगी।