ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 15 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रवृष्टि जारी
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भू उपयोग बदलने के मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 15 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रवृष्टि दी है। अब इन अफसरों व कर्मचारियों को प्रोन्नति व वेतन वृद्धि नहीं मिलेगी। यह कार्रवाई शासन की ओर से हुई है। आरोप है कि इन लोगों ने नियमों के विरुद्ध भू उपयोग बदल दिया। पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जमीन का उपयोग औद्योगिक था और बाद में इसको आवासीय कर दिया गया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 12 गांवों में 2008-09 में अर्जेंसी क्लॉज लगाकर जमीन अधिग्रहण किया था। इनमें पतवाड़ी, हैवतपुर, इटैड़ा, शाहबेरी, बिसरख, रोजा जलालपुर, मिलक लच्छी, एमनाबाद, तुस्याना, सैनी, रोजा याकूबपुर आदि गांव शामिल हैं।
यह जमीन औद्योगिक विकास के लिए ली गई थी, लेकिन 2010 में खरीदी गई जमीन का भू उपयोग बदलकर आवासीय कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक करीब 89 लाख वर्ग मीटर जमीन का भू उपयोग बदला गया। भू उपयोग बदलने में नियमों की अनदेखी की गई।