ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई पहल, अधिकारियों के नंबर किए जारी, नही जाना होगा प्राधिकरण कार्यालय

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने एक और कदम उठाया है। लोगों को कम से कम अथॉरिटी आना पड़े इसके लिए प्राधिकरण ने अपने 9 विभागों के अधिकारियों के नंबर जारी कर दिए हैं। नंबर और ईमेल के जरिए ही लोगों की शिकायतों को दूर किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, अगर इससे भी समस्या का समाधान नहीं हो पाता, तो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अथॉरिटी की एडमिन ब्लॉक की लॉबी में संबंधित विभागाध्यक्षों से मिल सकते हैं। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में अधिकारियों के बीच फैले संक्रमण को देखते हुए अथॉरिटी ने ये बड़ा निर्णय लिया है.

फोन कॉल, ईमेल, विभागाध्यक्षों से मिलने के बावजूद अगर समस्या का समाधान नहीं होता या प्रार्थी समस्या के समाधान से संतुष्ट नहीं होता, तो उस व्यक्ति को गेट नंबर 2 पर ही संबंधित विभाग के इंचार्ज तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

अधिकारियों के नंबर जारी
जीएम प्रोजेक्ट रमाकांत श्रीवास्तव: 01202336015, जीएम परियोजना प्रदीप कुमार कौशिक: 01202336020, डीजीएम प्रॉपर्टी चंद्रकांत त्रिपाठी: 01202336035, अर्बन सर्विसेज डीजीएम एस.सी. अरोड़ा: 1202336014, प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट डी.जी.एम. अनिल कुमार शर्मा:01202336019, बिल्डर इंडस्ट्रियल और कमर्शियल डिपार्टमेंट ओएसडी संतोष कुमार: 01202336026, एसडीएम लैंड डिपार्टमेंट शरद कुमार पाल:01202336039, प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट सहायक महाप्रबंधक कमलेश कुमार यादव: 01202336025, प्लानिंग डिपार्टमेंट प्रभारी वैभव गुप्ता:01202336017

Leave A Reply

Your email address will not be published.