ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के सीईओ दीपक अग्रवाल ने रीवन काटकर सम्राट मिहिर भोज पार्क में पुष्पोत्सव का किया उदघाटन

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  122

9

8

7

12

113

114

115

116

117

120

121

123ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज  पार्क में पुष्पोत्सव का उदघाटन ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी  के सीईओ दीपक अग्रवाल ने रीवन काटकर किया। इस मौके पर एसईओ जनार्दन, जीएम प्लानिंग लीनू सहगल, जीएम प्रोजेक राजीव त्यागी, जीएम अर्बन आर.के. देव , ओएसडी प्रोजेक्ट के.के. सिंह, डीजीएम टी.एन.सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक आनंद मोहन, ग्रेटर नोएडा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे। इस कार्यकर्म के दौरान सीआरपीएफ के बैंड ने विभिन्न विभिन्न तरह की धून बजा कर देश भक्ति गीत गाये ।  श्री दीपक अग्रवाल में पुष्प उत्सब में लगे विभिन्न प्रजातियों के फूलो  को देख कर  अवलोकन किया। इसके बाद द्वीप प्रजवल्लित कर  पुष्पोत्सव की  शुरुआत की। अपने सम्बोधन में श्री दीपक अग्रवाल ने पुष्प प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रतियोगियों और आयोजन में लगे कर्मचारीयों को सुन्दर आयोजन के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा आज की तारीख में क्षेत्र का शहरीकरण  हो रहा है जिससे खेती-बाड़ी ख़त्म हो रही है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने की लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि अब समय आ गए है हम उन तकनीकों का प्रयोग कर अपने सैक्टर सोसाइटी, मोहल्ले, व्  फ्लैट में भी बागवानी करें।श्री दीपक अग्रवाल ने कहा अगले 15 दिन में प्राधिकरण समस्थ आरडब्लूए के साथ मिलकर अभियान चलाया जायेगा । इसकी शुरुआत संगोष्ठी के आयोजन के साथ किया जायेगा। इसमें उद्द्यान विभाग की टीम , कृषि विशेषज्ञ लोगों को नई तकनिकी , खाद बीज आदि के बारे में जानकारी देंगे।  इस दौरान लोगों का मिहिर भोज पार्क में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.