ग्रेटर नोएडा : कुत्तों को टहलाने के लिए प्राधिकरण चिन्हित करेगा ‘स्पाॅट’

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। शहर की पुरानी व्यवस्थाओं को बदलकर उनमें प्रयोग व बदलाव किए जा रहे हैं।

इसी बीच प्राधिकरण कुत्तों को टहलाने के लिए जगह चिन्हित करने जा रहा है, जिसके बाद से पालतू कुत्तों को निर्धारित स्थानों पर ही टहलाया जा सकेगा। प्राधिकरण की इस पहल में प्रत्येक आरडब्लूए का सहयोग रहेगा।

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पिछले कुछ दिनों में निवासियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यहां की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को मान्यता प्रदान की है।

वहीं आरडब्ल्यूए को कुत्तों की नसबंदी एवं टीकाकरण की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके लिए प्राधिकरण ने एक एजेंसी के साथ करार किया है। टीकाकरण एवं नसबंदी पर आने वाला खर्च प्राधिकरण एवं आरडब्ल्यूए मिलकर वहन करेंगे।

आरडब्ल्यूए को कुत्तों का पंजीकरण करने का अधिकार भी दिया गया है। प्राधिकरण पालतू कुत्तों के लिए भी टहलने की जगह चिन्हित करने जा रहा है, इसकी साफ-सफाई पंजीकरण से मिलने वाली धनराशि से होगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.