ग्रेटर नोएडा में नौकरी कर रहे गार्ड के बेटे समेत टेक्नीशियन की दुर्घटना में मौत
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida (21/09/19) : डीएनडी फ्लाईवे पर मरीज को ले जा रही एंबुलेंस के ट्रक से टकराने पर उसमें सवार ढाई वर्ष के बीमार बच्चे सुभाष और टेक्नीशियन सुनील कुमार की मौत हो गई जबकि एंबुलेंस में सवार महिला समेत चार लोग एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की पहचान सुरेश, मन्नो देवी, अनिल के रूप में हुई है।
इस हादसे में सुरेश का 4 वर्ष का बेटा भी घायल हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि यह हादसा दिल्ली सरकार के परिवहन प्रवर्तन की वजह से हुआ है। टीम ने बीच रोड पर चल रहे ट्रक को अचानक रुकवाया। जिससे उसके पीछे आ रही एंबुलेंस ट्रक से जा टकराई। पुलिस के अनुसार सुरेश मूल रूप से मध्य प्रदेश के चित्रकूट के रहने वाले हैं, वे लंबे समय से परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं।
सुरेश ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1 में गार्ड की नौकरी कर रहे हैं। उनके परिवार में पत्नी मन्नो देवी और 4 वर्ष का बेटा है। एक ढाई वर्ष का बेटा सुभाष भी था जिसकी इस हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुभाष कई दिनों से बीमार चल रहा था। बृहस्पतिवार रात को जब अचानक उसकी तबियत ज्यादा खराब हुई तो बेटे को ले जाने के लिए सुरेश ने साई एंबुलेंस सर्विस की सेवा ली।
एंबुलेंस घर पहुंची तो सुरेश का परिवार सुभाष को लेकर शारदा अस्पताल गया। बच्चे की हालत को देखते हुए शारदा अस्पताल ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद परिवार बच्चे को लेकर उसी एंबुलेंस से सफदरगंज अस्पताल के लिए निकला। शुक्रवार सुबह 3:30 बजे जब एंबुलेंस नोएडा को पार करके दिल्ली के मयूर विहार इलाके में डीएनडी टोल से आगे पहुंची तो उसके आगे ट्रक चल रहा था। थोड़ी दूरी पर प्रवर्तन दल व्यवसायिक वाहनों की जांच कर रहा था।
पुलिस को लोगों ने बताया कि ट्रक बीच रोड पर चल रहा था। प्रवर्तन ने उसे रुकवाया, जैसे ही ट्रक चालक ने रुकने के लिए ब्रेक लगाया तभी पीछे से आ रही एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई। उसके बाद एंबुलेंस सड़क किनारे लगे पत्थर के डिवाइडर से टकराकर रुक गई। हादसे में सुभाष की मौके पर मौत हो गई।
जबकि सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने एंबुलेंस के टेक्नीशियन सुनील कुमार को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक सुनील आगरा का रहने वाला था। हादसे में घायल सुरेश उनकी पत्नी मन्नो देवी, 4 साल के बेटे और चालक अनिल को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक है।