कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग का 50 हजार का ईनामी बदमाश जुगेन्द्र उर्फ़ जुगला और उसके 3 साथियो गिरफ्तार भारी मात्रा में असला बरामद
LOKESH GOSWAMI
कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग का 50 हजार का ईनामी बदमाश जुगेन्द्र उर्फ़ जुगला और उसके 3 साथियो गिरफ्तार भारी मात्रा में असला बरामद उत्तर प्रदेश में बड़ते अपराध पर लगाम लगाने को कोशिश में हलाकि एसटीएफ और दादरी पुलिस के लिए ये गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है/ एसटीएफ की टीम लगी हुई है दरसल दिल्ली से सटे गौतमबुध नगर में ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक फेलाने वाले 50 हजार इनामी बदमाश जुगेन्दर उर्फ़ जुगला को एस टी एफ की टीम और दादरी पुलिस की सयुक्त टीम ने रिठोरी गाव से मुखबिर की सुचना पर कुख्यात अपराधी जुगला की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है /साथ ही उसके तीन साथियो को भी गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में असला बरामद हुआ है /पुलिस को पिछले चार सालो से कुख्यात जुगला की तलास थी /जुगला पर हत्या लूट रंगदारी सहित 27 मामले दर्ज़ है /पुलिस अधिकारी की माने तो जुगला अपने तीन अन्य साथी के साथ एक कार में बेठ कर जा रहा था तभी पुलिस ने उसे और उसके साथियों को रिठोरी गाव के पास रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशो की तरफ से फायरिंग होने के बाद पुलिस ने भी जबाबी कार्यबाही करते हुए इन बदमाशो को गिरफ्तार किया इनके पास से एक 315 बोर की रायफल,.9mm की पिस्टल ऒर एक रिवाल्बर के साथ एक कार बरामद की है जुगला रणदीप गेंग में शामिल हुआ जिसके बाद वो भाड़े पर हत्या करना रंगदारी मागना और ना देने पर उसकी हत्या कर देने जेसे संगीन मामलो में बांछित चल रहा था पुलिस की माने तो इसने 1997 में अपराध की दुनिया में कदम रखा और कई लूट को अंजाम दिया था जिसके बाद सुन्दर गेंग के लोगो ने इसके भाई की हत्या कर दी जिसका बदला लेने के लिए ये रणदीप गेंग में शामिल हो गया और 2011 में गाज़ियाबाद में सुन्दर पर हुए हमले में शामिल था इसके ऊपर कुल 27 मुकद्दमे दर्ज हुए है इधर पुलिस ने इनके खिलाफ लिखे हुए मुकद्दमे में जेल भेजने की तेंयारी कर ली है
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.