दादरी क्षेत्र में स्थित बिसाहड़ा गाँव के प्राइमरी स्कूल में गला कटा हुआ एक व्यक्ति का शव मिला।

Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नॉएडा के दादरी क्षेत्र में स्थित बिसाहड़ा गाँव के प्राइमरी स्कूल में गला कटा हुआ एक व्यक्ति का शव मिला। इसकी सुचना मिलते ही पुलिस मोके पहुँच कर शिनाख्त करने में जुट गई। पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त मनोज के रूप में की गई है। मनोज बिसाहड़ा गांव में बीडीसी चुना गया था। उसकी हत्या धारदार हथियार से गला काट कर की गई है। प्राइमरी स्कूल में जहां शव मिला है वहां खून के धब्बे भी मिले हैं। मनोज की हत्या करने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने की मंशा से यहां फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। थाना जारचा पुलिस ने फिलहाल शिकायत न मिलने के चलते रिपोर्ट दर्ज नही की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। पुलिस हत्या के पीछे किसका हाँथ है यह पता करने में जुटी हुई है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.