राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने पतबारी गाँव में महापंचायत
LOKESH GOSWAMI
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने आज ग्रेटर नॉएडा के पतबारी गाँव में किसानो के हित के लिए भूमि अधिग्रहण बिल और 6%प्लाट को लेकर पतबारी गाँव में महापंचायत कि और महापंचायत में पूर्व डीएम व् राष्ट्रीय सचिव चक्रतानी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनों ही मिलकर किसानो को धोका देकर वोटो को समेट रही है और राममेहर गुर्जर ने कहा कि किसानो के संघर्ष से ही किसानो को न्याय मिलेगा इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानो के हित के लिए दोगुला रवैया अपना रही है प्रदेश सरकार इसी बीच राष्ट्रीय युवा लोकदल के जिला अध्यक्ष हरिओम देवटा ने कहा कि प्रदेश में एक मात्र राष्ट्रीय लोकदल ऐसी पार्टी है जो किसानो की हितैसी थी ,हितैसी है ,हितैसी रहेगी इस महापंचायत में मोजूद भूपेंद्र चौधरी ,गौरव प्रताप ,विपिन तिलपता ,कुलदीप चोगंपुर ,हरवीर तालान ,विकाश भूडा,अजीत नगला ,अतीक चौधरी ,आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे
Comments are closed.