आईआईएमटी कॉलेज में बीएड विभाग में स्काउट गाइड कैंप का आयोजन

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMIiimt.1JPG ग्रेटर  नॉएडा में  स्थित आईआईएमटी काॅलेज के बीएड विभाग में स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जिला स्काउट कमिष्नर शिवकुमार ने शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बी.एड. विभाग की प्राचार्या डॉ  सीमा शर्मा ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड की शिक्षा मनुष्य के जीवन के लिए उपयोगी होती है। प्रतिकूल परिस्थितियों में लोगों की मदद करना हर स्काउट गाइड का कर्तव्य है। स्काउट गाइड का सदैव दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए। वहीं शिवकुमार जी ने कहा कि स्काउट गाइड शिविर के आयोजन का मकसद स्टूडेंट्स में सहयोग एवं भावनात्मक एकता का विकास करना है। बी.एड. सिर्फ पठन-पाठन में लिप्त रहने का पाठयक्रम नहीं है, बल्कि वे सभी गतिविधियां इसमें कराई जाती है, जो भविष्य में, एक सफल और प्रभावी शिक्षक बनने के लिए जरूरी है। इसमें स्टूडेंट्स की टोली बनाना, राष्ट्रगान , प्रार्थना, स्काउट गाइड का इतिहास, हाथ मिलाने की सही ढंग आदि सिखाया गया। इस अवसर पर डाॅ चन्द्रषेखर यादव, श्री ब्रह्मप्रकाश  श्री केसर सिंह, श्रीमती शालीनी जौहर आदि शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Comments are closed.