आईआईएमटी में काॅलेज क्लब’’ का उद्घाटन

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI   76

आईआईएमटी काॅलेज, ग्रेटर नोएडा के मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं अभियांत्रकी सकांय विभाग द्वारा ष्ै।म्प्छक्प्।ष् ;देश की आॅटोमोबाइल अभियांत्रिकी की नेशनल मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय महत्त्व की संस्था के तत्त्वावधान में ‘‘काॅलेज क्लब’’ का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पादित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री समीर श्रीवास्तव ;मैनेजर, मारुति सुजुकी इण्डिया लिमिटेडद्ध, श्री अनूप ;कार्यकारी निदेषक, नाॅर्दन इण्डिया सेक्षन, ष्ै।म्प्छक्प्।ष्द्ध ने देष के विकास में आॅटोमोबाइल के क्रान्तिकारी विकास एवं योगदान की महत्ता पर चर्चा की। उन्होंने आई०आई०एम०टी० काॅलेज के छात्रों एवं अध्यापकों को उत्पे्ररित किया कि वे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वप्न  श्डंाम पद प्दकपंश् में अपेक्षित सहयोग एवं योगदान करें। साथ ही साथ इसी दिषा में आॅटोमोबाइल अभियांत्रिकी में अनुसंधान की अपार संभावनाओं के प्रति भी सबका ध्यान आकर्षित इस कार्यक्रम में काॅलेज के माननीय प्रबन्ध निदेषक श्री मयंक अग्रवाल जी, निदेषक डाॅ० अषोक श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष श्री शास्वत दास एवं संयोजक श्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा ने अपने संभाषणों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया तथा इस दिषा में आई०आई०एम०टी० द्वारा किये गये विषिष्ट कार्यों की समीक्षा की। आगामी भविष्य में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने हेतू विद्यार्थियों को आॅटो मोबाइल प्रोजेक्टस के लिए कार्य करने की पे्ररणा प्रदान की।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.