जीसस मैरी स्कूल में दिल्ली इलेवन प्रोफेशन ल क्रिकेट टूर्नामेंट

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  डेल्टा-3 के जीसस मैरी स्कूल में दिल्ली इलेवन प्रोफेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को मैजिक सॉफ्टवेयर ने हिमालय टाइगर की टीम को 4 रन से हराया है। मैजिक सॉफ्टवेयर की तरफ से तेजेंद्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 रन और 5 विकेट हासिल किए। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ दा मैच दिया गया है ।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैजिक सॉफ्टवेयर की टीम ने 20 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। मैजिक सॉफ्टवेयर टीम की तरफ से तेजेंद्र ने 20 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन और नावेद ने 15 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए है। हिमालय टाइगर की टीम की तरफ से अमन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 और एमएस धीमान ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए है। जवाब में खेलने उतरी हिमालय टाइगर की टीम 19वें ओवर में 124 रन पर ऑल आउट हो गई। हिमालय टाइगर की तरफ से ठाकूर सिंह ने 47 गेंदों में 7 चौके की मदद से 42 और दीपू ने 34 गेंदों में 3 चौके की मदद से 29 रन बनाए है। मैजिक सॉफ्टवेयर टीम की तरफ से तेजेंद्र ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 और मनीष ने 2 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किए है ।B

C

Comments are closed.