जाट आरक्षण संघर्श समिति ने आरक्षण की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्श समिति जिला-गौतमबुद्ध नगर ने मोजर बेयर गोल चक्कर से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया एवं उसके उपरान्त जिलाधिकारी को माननीय राश्ट्रपति, माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमत्री के नाम ज्ञापन दिया।महोदय 17.03.2015 को माननीय उच्चतम न्यायलय द्वारा केन्द्र स्तर का जाट आरक्षण रदद करने के बाद मौजूदा केन्द्र सरकार ने अपना सकारात्मक रूख नही दिखाया है और ना ही इस मुददे को संवेदनषील मानते हुये कानूनी रूप रेखा तैयार की है। हमारी मांग है कि केन्द्र सरकार जल्द से जल्द जाट आरक्षण के मुददे पर अपना रूख स्पश्ट करे। 2 महोदय संसद के अन्दर षीत-कालीन सत्र मे लाया गया राश्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग संषोधन बिल व संविधान संषोधन बिल को बजट सत्र मे पास कराया जाये। 3 महोदय माननीय इलाहबाद उच्च न्यायलय द्वारा उत्तर प्रदेष के जाट आरक्षण पर निर्णय करने का अधिकार उत्तर प्रदेष सरकार को दे दिया गया है ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेष की सरकार से प्रदेष मे जाट आरक्षण को यथावत रखने की मांग करते है। इस मोके पर जिलाध्यक्ष अजीत पूनिया, मुख्य महासचिव नवीन चैधरी, जिला प्रवक्ता विनोद राठी, भूपेन्द्र चैधरी, विक्रम धनकड, चतर सिंह तालान, अमित राठी, अमित डागर, प्रवीन धनकड, एस0 एस0 सिद्धू, कुॅवर हरभान सिंह, विरेन्द्र पूनिया, ऐडवोकेट  आजाद मलिक,एवं हरवीर सिंह तालान आदि मोैजूद रहे।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.