ग्रेटर नॉएडा की नॉलेज पार्क पुलिस ने आई पी एल में सट्टा लगते तीन लोगो को किया गिरफ्तार।
Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नॉएडा की नॉलेज पार्क पुलिस ने आई पी एल में सट्टा लगते तीन लोगो को किया गिरफ्तार। एसएचओ संजय वर्मा ने बताया की तीनो सट्टेबाज जिनका नाम प्रवीण, गौरव और दिलीप खुर्जा बुलंदशहर के रहने वाले है ये तीनो ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क में सट्टेबाजी करने आते थे क्यों की नॉलेज पार्क में कभी संख्या में छात्र सट्टा लगाने आते है।