मतदाताओं को पैसे बांटते कुख्यात के गुर्गे गिरफ्तार
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर नोएडा के जारचा पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र क्षेत्र में पैनी नजर बनाये हुई है।
ग्रेटर नोएडा के जारचा पुलिस ने मतदाताओं को पैसे बांटते कुख्यात के गुर्गे किये गिरफ्तार, पुलिस ने 2.5 लाख रुपये भी किये जब्त जारचा पुलिस को उस समय भारी सफलता मिली जब पचास हजार के इनामी बदमाश अंकित गुर्जर गैंग के सदस्य कोतवाली क्षेत्र के गाँव में वोटरो को नकदी बाट रहे थे। बताया जा रहा है कि कुख्यात के परिजनो ने भी चुनाव में ताल ठोकी है।जारचा कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार ने सूचना के आधार पर जुगेन्द्र भाटी पुत्र सचिन सिंह, उदय भाटी पुत्र धर्मवीर भाटी निवासी कैलासपुर, सुनील धामा पत्र अजित खोदना, गौरव भाटी पुत्र वेदप्रकाश निवासी बिसरख को मय डस्टर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों से 2.5 लाख नगदी बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।