जेल के कैदियों ने किया योग।

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennews

गौतमबुद्ध नगर के जिला कारागार में महर्षि  पतंजलि अंतर्राष्ट्रीय योग विधा पीठ के संस्थापक कर्मवीर जी महाराज के सानिध्य में योग शिविर का आयोजन किया  स्वामी जी ने कारागार को सुफह गृह के नाम से संबोधित किया जिला कारागार में रहने वाले सेकड़ो कैदियों को योग के माध्यम से मानव शरीर में होने वाली घातक बीमारियों से निजात दिलाने के लिये स्वामी जी ने कपाल भाति, अनुलोम विलोम व भस्त्रिका का विशेष लाभ बताया और प्राणायाम करने से पेट के सभी विकार दूर हो जाते है स्वामी जी ने सभी कैदियों को आग्रह कर नशा छोड़ने का संकल्प कराया और विभिन्न आसान करवाने के बाद उनके स्वास्थ को अच्छा बनाने के उपाय भी बताये यह कार्यक्रम जेल के अधिक्षक एमएल यादव के आग्रह पर कराया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेल निरिक्षक मेजर रूपसिंह नागर उपस्थित रहे तथा संचालन बृजेन्द्र सिंह आर्य ने किया कार्यक्रम का आयोजन आर्य प्रतिनिधि सभा गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष विरेश भाटी ने संबोधित किया कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित समाज सेवी सरदार मनजीत सिंह, अजीत सिंह दोला, मांगेराम आर्य, शिवकुमार आर्य, कमलसिंह सभी ने जेल प्रशासन का संचालन देखकर व जेल के अंदर विभिन्न प्रकार की सब्जियों  फसल उगाने पर सम्मान प्रतिक चिन्ह देकर जेल अधीक्षक एमएल यादव उपधिक्षक  अकरम खान, विक्रम यादव, व सूरवीर आदि गणो को सम्मानित किया।

38efa868-109a-4275-ba6c-98b2fd5e832c WhatsApp-Image-20160530

Leave A Reply

Your email address will not be published.