करप्शन फ्री इंडिया सगंठन ने फैक्ट्रीयौ के खिलाफ प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
Greater Noida Lokesh goswamiकरप्शन फ्री इंडिया सगंठन ने फैक्ट्रीयौ के खिलाफ प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन.आज करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सिकंदराबाद के जोखा बाद औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों द्वारा भूजल में वायु प्रदूषण किए जाने के कारण प्रदर्शन कर एस डी एम सिकंदराबाद को ज्ञापन सौपा .प्रदर्शन संगठन के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में किया गया .वही फैक्ट्रियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की गई.
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया की सिकंदराबाद के जोखा बाद औद्योगिक क्षेत्र में कुछ कैमिक्ल फैक्ट्रियों द्वारा केमिकल युक्त दूषित जल को बोर के माध्यम से जमीन में उतारा जा रहा है व फैक्ट्री की चिमनियों के अलावा भारी मात्रा में धुंआ निकाला जाता है जिससे वायु प्रदूषण के कारण यहां के आसपास के गांवों का जल दूषित हो चुका है व वायु प्रदूषण के कारण यहां के स्थानीय लोगों और जी.टी.रोड से निकलने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है तहसील सिकंदराबाद के गांव गोपालपुर जोखा बाद ह्रदयपुर राजारामपुर शामली शेरपुरव सैथली आदि गांवों का भूजल दूषित व वायु प्रदूषण के कारण पिछले एक दशक से कैंसर टीवी दमा जैसी बीमारियों से यहां के लोग ग्रस्त हैं जिसके कारण कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है इन गॉवो में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है गांवों में लगे सरकारी हैंडपंप का पानी भी पुणत्य दूषित हो चुका है गांव का अधिकतर युवा वर्ग गांव से पलायन कर रहा है उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कर ज्ञापन एस डी एम को सौंपा .
वही जिला सचिव सतीश धामा ने बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को पहले भी अवगत कराया है लेकिन शासन और प्रशासन की उदासीनता के कारण इन पीड़ित गांवों के लोगों का जीवन नारकीय हो चुका है
करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने व ग्रामीणों की मांगे निम्न प्रकार .
1 केमिकल फैक्ट्रीयों द्वारा दूषित पानी को जमीन के अंदर उतारा जा रहा है उसकी जांच की जाए.
2 कुछ फैक्ट्रीयो द्वारा चिमनियों से दूषित धुआ निकाला जा रहा है .
3 केमिकल फैक्ट्री में मानकों पर कार्य कर रही है या नहीं इसकी जांच हो. 4 गांव के हैंडपंपों के पानी की जांच हो
5 इन गांवों में स्वस्थ शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच हो.
6 गांवों में वर्तमान समय में कैंसर टीवी दमा जैसी ग्रस्त लोगों का उचित इलाज हो.
इस दौरान मास्टर दिनेश नागर सतीश धामा अमित भाटी देवेंद्र गुर्जर धर्म राणा जोगिंदर गुर्जर प्रदीप धामा पप्पू गुर्जर सुम्मन सिंह विजय कुमार अमित कुमार विवेक सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.