भारतीयम क्रिकेट अकैडमी 73 रनों से जीता मैच।

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennews

ग्रेनो वेस्ट के वेदपुरा स्थित संत विनोभा इंटर कॉलेज में खेले जा रहे अंडर-14 नितिन बलराम क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीयम क्रिकेट अकैडमी ने एसएसबी की टीम को 73 रन से हराया है। टॉस जीतकर भारतीयम क्रिकेट अकैडमी की टीम ने 34 ओवर में 244 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीयम की तरफ से दीपक ने 49 गेंदों में 6 चौके की मदद से 33, अंकुश ने 43 गेंदों में 5 चौके की मदद से 32 व नवीन ने 22 गेंदों में 4 चौके की मदद से 23 रन बनाए।  एसएसबी टीम के ऋषभ ने 8 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट, इसराफुल व अभिषेक ने एक-एक विकेट हासिल किया। 244 रनों के लक्ष्य को हांसिल करने के लिए उतरी एसएसबी की टीम 26 ओवर में 171 रन पर ऑल आउट हो गई। एसएसबी की तरफ से विक्की शर्मा ने 69 गेंदों में 12 चौके व 1 छक्के की मदद से 72 रन व रोहित ने 23 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 22 रन बनाए। भारतीयम की तरफ से सचिन भाटी ने शानदार बोलिंग का प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट और नितिश ने 7 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए है। भारतीयम अकैडमी टीम की तरफ से 5 विकेट और 16 रन की पारी खेलने वाले सचिन भाटी मैन ऑफ दा मैच चुने गए है।

IMG_20160603_182645_366P

Leave A Reply

Your email address will not be published.