तहसील दिवस मे कुल 141 शिकायत दर्ज जिनमे 13 का मौके पर निस्तारण

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी एन पी सिंह की अध्यक्षता मे दादरी तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 52 शिकायत प्राप्त हुई जिनमे से 07 शिकायतो का  मौके पर निस्तारण सदर तहसील मे अपर जिलाधिकारी वित्त राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में तहसील दिवस लगाया गया जिसमे कुल 19 शिकायत मिली जिसमे मात्र 02 का निस्तारण,।सदर तहसील दिवस मे पुलिस क्षेत्राधिकारी, गन्ना निरीक्षक, सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, लघु सिंचाई, सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा कृषि एवं सहकारी समितिया, तहसीलदार सर्वे और प्रभारी निरीक्षक ईकोटेक एवं नाॅलेज पार्क थाना प्रभारी अनुपस्थित मिले अपर जिलाधिकारी ने इन सभी अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिये है। व जेवर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में तहसील दिवस लगाया गया जिसमे 70 शिकायतें मिली जिनमे मौके पर 04 शिकायतो का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने दादरी तहसील दिवस मे अधिकारियों को आगाह करते हुये कहा कि तहसील दिवस का कार्यक्रम सीधे जनता से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है और सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर इसकी समीक्षा की जा रही है। अतः अधिकारी गण इसकी महत्ता को समझे और दर्ज शिकायतो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि मे निस्तारण करे।  जो अधिकारी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की स्पष्ट मंशा है कि जनता की शिकायतों एवं उनके सम्मुख आने वाली समस्याओं का जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन, द्वारा तत्काल निस्तारण किया जाये। तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों का निस्तारण आॅन लाईन प्रक्रिया है अतः सभी अधिकारी दर्ज शिकायतों का निस्तारण करने के उपरान्त पोर्टल पर भी अपलोड करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, बीएफओ श्री गिरीष, उपजिलाधिकारी दादरी राजेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी डाॅ रामआसरे, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह मौजूद थें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.