वेतन बढ़ाने की मांग को ले कर एलजी कंपनी के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Saurabh Shrivastava – Tennews
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित एलजी कंपनी के कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग व अन्य कई मांगो को लेकर एलजी कंपनी के सामने प्रदर्शन किया। एलजी कंपनी में सुबह डयूटी पर पहुंचे कर्मचारियों का कंपनी के सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा पहचान पत्र छिनकर गेट के बाहर कर दिया। एलजी कंपनी के ही कुछ कर्मचारीयो ने साथी कर्मचारियों के साथ हुए अमानीय व्यवहार को देख कर्मचारी आक्रोश हो गए और सभी कर्मचारियों ने मिल कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया ।
जानकारी के अनुसार एलजी कंपनी में कर्मचारियों ने कंपनी के द्वारा शोषण के खिलाफ नारेबाजी कर कर्मचारियों ने आरोप लगते हुए कहा की एलजी के अधिकारी उन्हे जबरन ट्रांसफर करने की आड में नौकरी से निकालने की कोशिश कर रही है।
पिछले दिनों प्रबंधन ने कुछ कर्मचारियों को निशाना बना उन्हे नौकरी से बाहर कर दिया गया । कर्मचारियो ने कंपनी के सामने मांग रखी है की अन्य कंपनी की तर्ज पर उनका भी वेतन बढाया जाए साथ ही कार्य करने का समय निर्धारित किया जाये जोकि लेबर कानून के मुताबिक है व साप्ताह में दो दिन की छुट्टी दी जाए। कर्मचारियों के हंगामे को बढ़ता देख कंपनी ने पुलिस को मौके पर बुला लिया गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद प्रदर्शन रुकवा दिया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.