सड़क हादसे में चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत
Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के ओमिक्रोन सेक्टर के पास 130 मीटर एक्सप्रेस वे पर आज सुबह करीब 8:30 तेज रफ़्तार से आ रहे कैंटर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की हादसे में दोनों की मौत हो गयी। दोनों मृतक कैमरना चक्रसेनपुर दादरी कोतवाली के निवासी हैं। दोनों मृतक रिश्ते में चाचा भतीजे लगते थे। चाचा का नाम नीरज जो की फौजी थे और भतीजे का नाम अजीपाल है। हादसे के बाद कैंटर ड्राइवर कैटर छोड़ के मौके से फरार हो गया ।घटना के बाद वहां के नाराज स्थानीय लोगों ने कैंटर में आग लगा दी ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके में पहुँच गई। और दमकल की गाड़ी बुला कर आग को बुझाया गया। और हादसे में मृत दोनों को हॉस्पिटल भेज दिया गया। व पुलिस ने कैंटर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है