GREATER NOIDA POLICE CAUGHT 100 BOXES OF COUNTRY MADE LIQUOR @sspnoida
दनकौर कोतवाली पुलिस ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी के नजदीक से इको कार से 100पेटी हरियाणा मार्का देसी शराब पकड़ी। इस दौरान दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर हुए फरार। जिनकी पहचान दनकौर के जुनेदपुर की मड़ैया गांव निवासी दर्शन और पतलाखेड़ा गांव निवासी आदेश के रूप में हुई है। दनकौर एसओ रविन्द्र राठी का कहना है कि ये शराब की खेप चुनाव के लिए आ रही थी।