GREATER NOIDA POLICE CRACKED UCO BANK LOOT CASE OF RS 11 LAKH

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI  

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में 8 मार्च को यूको बैंक में हुई 12 लाख की लूट का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया । इस दौरान कासना पुलिस ने 2 लूटरों को गिरफ्तार किया है साथ ही लूट के 11 लाख़ 81 हज़ार रुपए भी बरामद कर लिए है पुलिस ने लूटेरो के पास से एक बाइक दो तमंचे 4 महंगे मोबाइल भी बरामद किये है । लेकिन पुलिस के द्वारा किये गए खुलासे पर दोनों आरोपी अपने ऊपर झूठा खुलाशा बता रहे है उन्होंने मीडिया से पुलिस के सामने ही साफ़ कहा कि उन्होंने कोई लूट नहीं की और ना ही वो किसी लूट के बारे में जानते है साथ ही आरोपी ने बताया की हमको पुलिस द्वारा पीटा गया है और हमको करंट लगाया गया है और लूट में झूठा फसाया जा रहा है  पुलिस की गिरफ्त में खड़े  ये दोनों लड़के  बैंक लूट के  आरोपी है लेकिन ये दोनों ही किस तरह पुलिस के सामने बैंक लूट की घटना से इनकार कर रहे है और उल्टा पुलिस पर आरोप लगा रहे है पुलिस ने उनको टॉर्चर करके लूट को कबूल करने की बात कही साथ ही दोनों आरोपियों ने कहा की पुलिस ने उनदोनो के कान पर करंट लगाया साथ ही उन दोनों को जमकर पिटा भी गया दोनों आरोपी लूट को सिरे से नकार रहे है और कह रहे है वो उन्हें किसी लूट के बारे में जानकारी तक नहीं है वही दूसरी तरफ इस लूट का  खुलाशा करने के बाद पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है आज पुलिस ने ८ मार्च को हुई यूको बैंक में लूट में दो लूटेरो देवराज चौधरी और सोनू को गिरफ्तार किया इनके पास से पुलिस ने लूट के 11 लाख 81 हज़ार रुपए बरामद किये है गौरतलब है ८ मार्च को  कासना थाना क्षेत्र के यूको बैंक में दो नकाबपोशों ने हथियारों के बल पर करीब 12 लाख रुपए की लूट अंजाम दिया था फ़िलहाल पुलिस ने अपने मुखविरो और लोकल इनपुट के आधार पर इन लोगो तो पहुची और इन दोनों को धर दबोचा पकडे गए लूटेरो द्वारा पुलिस पर लगाए आरोप पर पुलिस अधिकारी झूठा आरोप बता रहे है और कह रहे है ये आरोप बेबुनियाद है हमने इन दोनों को बैंक कर्मचारियों से आइडेंटिफाई कराया है साथ ही लूट के बरामद हुए रूपए के सीरियल नंबर भी मैच हो चुके है फ़िलहाल पुलिस  आरोपियों को जेल भेज दिया है लेकिन सवाल ये उठता है आखिर दोनों आरोपी पुलिस के सामने ही पुलिस पर क्यों आरोप लगा रहे है क्यों कह रहे है उनको करंट लगाया गया


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.