बदमाशों को पकड़ने गयी पुलिस पर फायरिंग : दरोगा शहीद

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 02

01

07

04

03ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे के नई आबादी में दबिश देने गई पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में एक दरोगा की गोली लगने से  मौत हो गई। सीओ दादरी अनुराग सिंह ने बताया कि आज शुबह पुलिस जावेद नाम के बदमाश के यहाँ दबिश देने गई थी पुलिस । वही दादरी पुलिस औऱ बदमाशों के बीच मुठभेड के दौरान दरोगा अख्तर खान को बदमाशों ने गोली मार दिया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक दरोगा अख्तर अली खान कोट चौकी के इंचार्ज थे। दरोगा अख्तर खान वर्ष 1998 बेच में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। दादरी कोतवाली में 11 जून 2014 में  दरोगा बनकर आये थे। परिवार मे एक बेटी दो बेटे है। शहीद दरोगा  अख्तर खान, मूलरुप से अलीगढ़ की फिरदोस कालोनी पुरानी चुंगी के रहने वाले है। 


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.