धूम-धाम से आयोजित हुआ ग्रेटर नॉएडा प्रेस क्लब होली मिलन समारोह, राधा-कृष्ण संग खेली फूलों की होली !

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA / SAURABH KUMAR

(26/02/2018) ग्रेटर नॉएडा

ग्रेटर नॉएडा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होने वाले वार्षिक पुस्तक विमोचन और होली मिलन समारोह 2018 में जम कर फाल्गुन की मस्ती बरसी। मंत्री, राजनेता, अधिकारी, सामाजिक कर्मी, पत्रकार और बड़ी संख्या में मौजूद महिला शक्ति समेत सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाया।

गलगोटिया कॉलेज के छात्र बैंड द्वारा अनूठे गीत-संगीत की अनूठी प्रस्तुति द्वारा समारोह की शुरआत हुई। तत्पश्चात मथुरा- वृन्दावन के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ सबको फाग के रंग में रंगने पर मजबूर कर दिया।

मयूर नृत्य के साथ शुरू हुई प्रस्तुतियां, लट्ठमार होली से होती हुई फूलों वाली होली के साथ समाप्त हुई। फूलों की होली में सभी पत्रकार सदस्यों समेत आमंत्रित अतिथियों ने भी जमकर नृत्य किया और फाल्गुन उत्सव का आनंद उठाया।

इस अवसर पर गड़मान्य अतिथियों द्वारा वार्षिक पत्रिका “शब्द-मधु” का भी विमोचन किया गया।

Video Highlights : Holi Dhoom at Greater Noida Press Club Holi Milan Celebrations 2018


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.