उत्तराखंड घूमने गए ग्रेटर नोएडा के यूवक का शव बर्फ में दबा हुआ मिला
Abhishek Sharma
Greater Noida (10/02/2020) : उत्तराखंड के औली में आज सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक मयंक गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता, निवासी सेक्टर – 77, ग्रेटर नोएडा 26 जनवरी से लापता था।
पुलिस के अनुसार, मयंक के परिजन शुक्रवार को उसे ढूंढते हुए जोशीमठ आए थे। परिजनों का कहना था कि मयंक ने उन्हें 26 जनवरी को फोन पर बताया था कि वह औली में 10 नंबर टावर के पास घूमने गया था। उसके बाद से ही परिजनों का मयंक के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया।
इसके चलते वे जोशीमठ पहुंचे और होटलों व धर्मशालाओं में तलाश शुरू की। पुलिस ने आज सुबह 10 नंबर टावर के पास खोज की तो युवक का शव मिला।
वहीं, उसकी बाइक संख्या DL 35CH 4503 रोपवे की पार्किंग में खड़ी मिली है। मयंक का शव मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।