यूपी इन्वेस्टर्स सम्मिट में हुई ग्रेटर नॉएडा- यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बड़े निवेश की सहमति, मिलेंगे लाखों रोजगार के अवसर
ROHIT SHARMA
(21/02/18) नॉएडा :–
उत्तर प्रदेश में चल रहे इन्वेस्टर समिट में ग्रेटर नोएडा , युमना के निवासियों को एक बड़ा रोजगार का तोहफा जल्द ही मिलने वाला है | आपको बता दे की ग्रेटर नोएडा में 38 उद्यमी करीब 7 हज़ार 500 करोड़ का निवेश करेंगे | जिसमे एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा | वही दूसरी तरफ युमना इलाके में जेवर एयरपोर्ट बनाए जाने से 21 बड़े उद्यमी निवेश करेंगे |
जिससे वहाँ के निवासियों को 5 लाख 27 हज़ार रोजगार मिलेगा | वही इस मामले में युमना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह का कहना है की युमना इलाके में जो भी उद्यमियों ने निवेश किया है ,उनको प्राधिकरण की तरफ से आज अलॉटमेंट पत्र भी दे दिया गया है | साथ ही अगले दो साल में इंडस्ट्री में उत्पादन शुरू हो जायेगा |
वही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बात करे तो सीईओ देवाशीष पंडा का कहना है की ग्रेटर नोएडा में निवेश के लिए 39 देशी – विदेशी उद्यमियों ने निवेश करने के लिए हाथ बढ़ाया है ,जिससे पुरे गौतम बुद्ध नगर के निवासियों को रोजगार मिलेगा |