ग्रेटर वैली में शांति सद्भावना पर चित्रकला प्रतियोगिता
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर वैली स्कूल, में आज ‘‘शांति एवं सद्भाव’’ पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्री0-नर्सरी से लेकर कक्षा-12 तक के छात्रों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में शांति, सद्भावना पैदा करना था। छात्रों ने अत्यंत उत्साह एवं लगन के साथ अपनी कलात्मक योग्यता प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने भी धवल वस्त्रों में उपस्थित होकर छात्रों को प्रेम, सद्भाव, दया, मैत्री आदि का संदेश दिया।