ग्रेटर वैली स्कूल, ग्रेटर नौएडा में वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे पर कार्यक्रम का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI ग्रेटर वैली में ’’विश्व स्वलीनता जागरूकता दिवस का आयोजन’’ओमेगा-2 स्थित ग्रेटर वैली स्कूल, ग्रेटर नौएडा में ’’वल्र्ड आॅटिज्म अवेयरनेस डे ’’ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वल्र्ड आॅटिज्म डे वस्तुतः 2 अप्रैल को मनाया जाता है।  इस अवसर पर विद्यालय में सामर्थ वर्ग के छात्रों ने अनेक कार्यक्रम जैसे- गीत, संगीत, संवाद व नाटकों को सहायक सामग्री व बैनरों की सहायता से मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया।  छात्रों की तन्मयता व प्रस्तुति से वहाँ उपस्थित सभी दर्शक अभिभूत हो गये।  इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने नीले रंग की वेशभूषा को धारण कर  इस दिवस की महत्ता को प्रदर्शित किया।  इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चैबे जी ने इन छात्रों को पुरस्कार और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये छात्र किसी से भी किसी चीज में कम नहीं है केवल इन्हें अपनों के प्यार और सहयोग की अपेक्षा है। इनका अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करने का अलग ही अंदाज है हमें इन बच्चों के जीवन में वही प्यार व अपनत्व की भावना का आधान कराकर उनकेे जीवन में नये रंगों को भरना है, तथा उनकी परिकल्पनाओं को मूर्त रूप प्रदान करना है।  हमारा ग्रेटर वैली विद्यालय अपने इस प्रयास में पूरी तरह सक्षम हुआ है और इसी कारण आज ये छात्र देश-विदेश में भी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.