दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत में तेजी से सुधार, हटाई ऑक्सीजन

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– कोरोना वायरस संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत में अब तेजी से सुधार हो रहा है। दक्षिण दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में पिछले दिनों प्लाज्मा थेरेपी के बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की सेहत में सुधार है।

उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों के दौरान उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। हालांकि, उन्हें काम पर वापस लौटने में थोड़ा समय जरूर लग सकता है, क्योंकि उन्हें कुछ दिनों होम क्वारंटाइन करना पड़ेगा।

फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विभाग का जिम्मा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए ऑक्सीजन को हटा लिया गया है।

साथ ही आइसीयू से आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। उम्मीद है कि उन्हें अगले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।

मंत्री को 17 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. अब उनकी तबीयत काफी बेहतर है. उनके ऑक्सीजन सेच्यूरेशन लेवल (एसपीओ2) में भी सुधार हुआ है. सत्येन्द्र जैन (55) साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और वहीं पर शनिवार को उनकी प्लाज्मा थेरेपी हुई थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.