नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव 2019 के दूसरे दिन भी सैकड़ों बच्चों ने दिखाया अपना हुनर , लोग हुए जागरूक
ROHIT SHARMA / TALIB KHAN
नोएडा (29/01/19) :– नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव 2019 के दूसरे दिन जिसमें पब्लिक स्कूल, सरकारी स्कूल, एनजीओ व सेमी पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत किए ।
दरअसल नोएडा लोकमंच ने पहला कदम संस्कृति की ओर प्रकल्प द्वारा नाट्य महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के नाटकों को प्रस्तुति का अवसर दिया गया। आज के नाटकों में बच्चों ने ज्वलंत सामाजिक विषयों पर बेटी बचाओ, बेटी शक्ति रुपा, बाल विवाह, माता पिता का सम्मान आदि विषयों पर नाटकों का मंचन किया ।
जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। जमील अहमद ने सब दर्शकों को धन्यवाद देते हुए सबके प्रयत्नों की सराहना करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर करते रहने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर करते हुए पूरे नाट्य महोत्सव में सम्मिलित होने का आवाहन किया। इसके फलस्वरूप एनसीआर के अन्य स्कूलों के अनेक छात्र-छात्राएं भी नाटक देखने के लिए उपस्थित हुए।
इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के नाटककारों के नाटक होंगे जो आखिरी तीन दिन प्रस्तुत किए जाएगे। जिसे बड़े-बड़े स्तरीय कलाकार भाग लेगे।
इस नाट्य महोत्सव में बीजेपी नेता नवाब सिंह नागर, नोएडा लोकमंच संस्था के अध्यक्ष महेश सक्सेना , डी पी सिन्हा, एस ए आर ज़ैदी, टी एन गोविल, डिम्पल आनन्द, व मीना बाली महिला प्रकोष्ठ बी जे पी, विकास जैन, डा एस पी जैन , विनोद शर्मा व राजीव त्यागी, आरन श्रीवास्तव, इन्दिरा चौधरी, लीका सक्सेना नीरज भटनागर मु जमील अहमद, अदिति, नीरज भटनागर, राजेश श्रीवास्तव,ब्रह्म प्रकाश व मुकुल बाजपेई आदि उपस्थित रहे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.