HIGHLIGHTS OF PRIME MINISTER NARENDRA MODI IN STAND UP INDIA LAUNCHING AND MUDRA E-RICKSHAW DISTRIBUTION

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  01

02

03

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में भारतीय माइक्रो क्रेडिट (बीएमसी) के कार्यक्रम में मौजूदा रिक्शा चालको को 5100 ई-रिक्शा बांटे  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना के तहत भारतीय माइक्रो क्रेडिट (बीएमसी) के कार्यक्रम में 5100 ई-रिक्शाओं का आज वितरण किया। ये ई-रिक्शा मौजूदा रिक्शा चालकों के साथ महिलाओं और ट्रांसजेंडर को भी वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त ई-रिक्शा प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना और मोदी सरकार की 8 अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत इंश्योरेंस कवर भी दिया गया। श्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट का उपयोग “स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया“ लॉन्च करने के लिए उठाया।स्टार्ट अप स्टैंड अप इंडिया के लॉन्चिंग कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के सम्मानित राज्यपाल श्री राम नाइक, केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के तहत करीब 5100 ई-रिक्शा को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बांटने के लिए रखा गया है। इसमें दिल्ली के साथ नोएडा-गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद के भी लाभार्थी शामिल थे। उपभोक्ता ओला मोबाइल ऐप से ई-रिक्शा बुक कर सकेंगे और फ्रीचार्ज के माध्यम से अपनी राइड का ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। फ्री चार्ज को डिजिटल इंडिया की योजना के तहत इसमें जोड़ा गया है।बीएमसी के प्रबंध निदेशक विजय पाण्डेय ने कहा कि “हमें बहुत खुशी है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी मौजूदगी से इस अवसर की शोभा बढ़ाई है। हमारा मकसद ई-रिक्शा के लाभार्थियों को मोदी सरकार की 13 योजनाओं का लाभ देना है। इससे ई-रिक्शा चालकों की आमदनी में भी तिगुनी बढ़ोतरी होगा। हमारा विश्वास है कि ई-रिक्शा की योजना की सफलता से स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। बीएमसी ने इसी तरह के कार्यक्रम सच हुआ सपना, रिक्शा हुआ अपना की पहल के ंतहत लखनऊ, वाराणसी और सूरत में भी ई-रिक्शा वितरित किए हैं।“इस योजना के तहत भारतीय माइक्रो क्रेडिट (बीएमसी) ने हर 50 ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करने के चार्जिंग स्टेशन खोले हैं। बीएमसी ने हर 250 ई-रिक्शा के रख-रखाव और बैटरियों के लिए सर्विस सेंटर्स भी खोले हैं। इस योजना के तहत चार्जिंग और सर्विस स्टेशन की स्थापना की जाएगी, जिससे लघु और मध्यम उद्यमों को पनपने में सहायता मिलेगी। इसके अलावा कारोबारियों के लिए भी नए-नए मौके सामने आएंगे। भारतीय माइक्रो क्रेडिट (बीएमसी) के सलाहकार शांतनु गुप्ता ने बताया कि यह मूल रूप से भातीय माइक्रो क्रेडिट ई-रिक्शा की इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्लैगशिप प्रोग्राम स्टैंड अप इंडिया से जोड़ती है।
बीएमसी की योजना से रिक्शा चालक और ठेला चलाने वाले लोग औपचारिक रूप से लोन लेकर ई-रिक्शा के मालिक बन सकेंगे। उनकी आय में स्थिरता आएंगी। उनमें सम्मान की भावना आएगी। उन्हें कई तरह के सामाजिक लाभ भी मिलेंगे। उनके परिवार का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। उन्हें पेंशन की सुविधा के साथ आई-कार्ड भी मिलेगा। रिक्शा संघ बीएमसी की ओर से दी गई गारंटी पर किसी भी एक समूह के व्यक्तियों के कर्ज की सामूहिक जिम्मेदारी ले सकेंगे। इस लोन से वह ई-रिक्शा आसान मासिक किस्तों पर ई-रिक्शा खरीद सकेंगे। इसके लिए उन्हें 2 साल तक 235 रुपये प्रतिदिन की किस्त देनी होगी। इस पहल को प्रधानमंत्री मुद्रा स्क्रीम के तहत भारतीय माइक्रो क्रेडिट की साझेदारी में यह योजना विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थाओं, जैसे यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, रिलायंस फाइनेंशनल सर्विसेज, इंडिया बैंक, भारतीय महिला बैंक, आईडीबीआई और गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं (एनबीएफसी) के माध्यम से क्रियान्वित होगी।इसके अलावा ई-रिक्शा के ड्राइवर, उनकी पत्नी और ई-रिक्शा में सफर करने वाले मुसाफिरों को इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा। ई-रिक्शा ड्राइवर अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना का भी लाभ उठा सकेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ई-रिक्शा का मालिकाना हक ड्राइवरों की पत्नियों को दिया जाएगा।प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत इन ई-रिक्शा ड्राइवरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।। इस योजना के तहत एनएसडीसी सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के तहत लाभार्थियों के साथ 150 महिला ड्राइवरों को औपचारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।ओला के सहसंस्थापक और सीईओ भवीश अग्रवाल ने कहा कि तेजी से हो रहे आर्थिक विकास, शहरीकरण और बदलते पर्यावरण ने देश भर में ट्रैफिक के प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए यातायात के नए साधनों की जरूरत को रेखांकित किया है। छोटे कस्बों में लोगों की यातायात संबंधी जरूरतों और साइकिल रिक्शा के विकल्प को ओला ई-रिक्शा ने पूरा किया है। यह काफी हद तक अफोर्डेबल और पर्यावरण के लिए सुरक्षित है। हमारा मानना है कि इससे अनगिनत लाभार्थियों की जिंदगी में सुधार आएगा। ई-रिक्शा के ड्राइवरों की आमदनी बढ़ेगी और हम 1 खरब लोगों को यातायात के समुगम साधन उपलब्ध करने के मिशन को प्राप्त करने में सफल होंगे।फ्री चार्ज के सीईओ गोविंदराजन ने कहा कि फ्रीचार्ज कैशलैस इंडिया का निर्माँण करने के लिए प्रति बद्ध है। इसमें डिजिटल पेमेंट आसानी से और सभी के लिए हो सकेगा। हम भारतीय माइक्रो क्रेडिट से साझेदारी कर काफी उत्साहित हैं। आज हमारी छोटी सी कंपनी के लिए बहुत बड़ा दिन है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने असंगठित और छोटे कारोबारियों के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है और उन्हें और ज्यादा सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया है।प्रधानमत्री ने चाय-पे-चर्चा पर ई-रिक्शा के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों के साथ अपने सपनों की चर्चा की, जिसमें ई-रिक्शा ड्राइवरों की आमदनी बढ़ाने, उनके परिवार की भविष्य में आमदनी बढ़ाने के लिए बच्चों को शिक्षित करना शामिल था। इससे ई-रिक्शा की बिक्री में भी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री को गेट से ई-रिक्शा में लाया गया, जिसे बीएमसी के प्रबंध निदेशक विजय पाण्डेय खुद चला रहे थे। पीएम ने 250 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिनमें 100 महिला ई-रिक्शा ड्राइवर शामिल थे।इस इवेंट में आए गए सभी मेहमानों को स्वच्छ थाली लंच में परोसी गई। इसके बाद मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी की परफॉर्मेंस भी हुई। इस कार्यक्रम में 100 टॉप कॉरपोरेट संस्थाओं ने भी शिरकत की, जिन्में हार्वर्ड स्कूल, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, आईआईएम लखनऊ, सीईआरटी, आईआईएमटी, भगवती इंस्टिट्यूट, आर के जेआईटी, आईटीएस, हेरांक डी. स्कूल, श्री मंगलम, रिलाएबल इंस्टिट्यूट, जेपी, जेएसएस और एचआरआईटी समेत अन्य शामिल है।  ई-रिक्शा के सभी लाभार्थियों को बीएमसी की ओर से रेडियो बांटे गए, जिससे वह इस रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ’मन की बात’ कार्यक्रम सुन सकें। 

04

06

09

010

013

014

015

016

017

018

019

020

021

022

024

025

026

027

028

Leave A Reply

Your email address will not be published.