अर्थकोंन संस्कृति कासा रॉयल बिल्डर की मनमानी से परेशान निवासियों ने बिल्डर के दफ्तर पर किया धरना प्रदर्शन
Ten News Network
Noida (02/06/2019) : अर्थकोंन संस्कृति कासा रॉयल बिल्डर की मनमानी से सोसायटी मे रहने वाले 200 परिवार परेशान हैं बिल्डर ने झूटे वादे दिला कर लोगों को फ्लैट दे दिया लेकिन फ्लैट देने के १ साल बाद भी परेशानियां ज्यों की त्यों बनी हुई हैं जैसे
१. बिजली का लोड कम् है हर दिन किसी न किसी है फ्रीज, AC, कूलर खराब हो रहे हैं
२. एक ही लिफ्ट लगाई है जो बार बार खराब हो जाती हैं
३.पार्किंग, पूल, क्लब कुछ भी नही तैयार किया गया है और रख रखाव (maintanance) की डिमांड भेज दी गयी है
४. सही ढंग से साफ सफाई की सुविधा नही है
५. Seruirty की सुविधा बस नाम मात्र की है
६. Common एरिया मे न के बराबर काम हुआ है जगह जगह पर खतरनाक जगह छोड़ी हुई है, १-२ हादसे होने के बाद भी सही नही किया गया है
७. रेजिस्टरी का आस्वासन दिया गया था लेकिन authorty का पैसे न चुकाने के कारण वो भी नही हो पा रही है