हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चाँद कि पुण्य तिथि पर खिलाड़ियो द्वारा रैली

Galgotias Ad
 हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चाँद कि पुण्य तिथि पर खिलाड़ियो द्वारा रैली
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चाँद कि पुण्य तिथि पर खिलाड़ियो द्वारा रैली

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द कि पुण्य तिथि के अवसर पर ग्रेटर नॉएडा के रोलर स्केटिंग , डांसर्स व कराटे खिलाड़ियो द्वारा सम्मान रैली वाई एम्  सी ए क्लब से ग्रेटर के सभी सेक्ट्रो से घूमकर वापिस वाई एम्  सी ए क्लब तक निकाली गयी !

इस रैली आयोजन रजनीश कुमार मुख्य कराटे  कोच (शीतो रियू कराटे स्कूल ऑफ़ इंडिया) , रजनीकांत ठाकुर महासचिव व डांस कोरियो ग्राफर   गौतम बुद्द नगर रोलर स्केटिंग संघ व रजनीकांत अकादमी ऑफ़ आर्टस के माध्यम से किया गया !
इस रैली का मुख्य उद्देश्य भारत देश के राष्ट्रीय खेल को विश्व भर में ऊंचाइयों तक पहुचने वाले मेजर ध्यान चन्द जिन्होंने 1928 ,1932 ,1936 में ओलिंपिक से गोल्ड मेडल जीतकर भारत देश का नाम  विश्व भर में हॉकी से पहचान दिलवाई इस उपलब्धि को देखते हुए खेल में पहला नाम भारत रत्न अवार्ड के लिए मेजर ध्यान चन्द का ही होना चाहिए,साथ ही खिलाड़ियो के प्रति सम्मान कि भावना जागृत करना था चाहे वो किसी भी खेल का हो जो भी खलाड़ी देश का मान रखता है अपने कला के माध्यम से उसका सम्मान अवश्य होना चाहिए ,
इस रैली में एस्टर स्कूल , समसारा स्कूल ,रयान स्कूल ,धर्म स्कूल ,अर्षु लाईन स्कूल , जी डी गोयनका ,कौशल्या वर्ल्ड स्कूल ,प्रज्ञान स्कूल, एसेंट स्कूल ,ग्रेटर नॉएडा के सभी स्कूलो के लगभग 50 स्केटिंग और कराटे  खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया !
इन सभी खिलाड़ियो को रैली कि समाप्ति पर देवेन्द्र नगर अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर रोलर स्केटिंग संघ , रजनीश कुमार (कराटे कोच ) व रजनीकांत ठाकुर (स्केटिंग कोच) ने प्रमाण देकर होशला अफ़ज़ाई कि !

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.