Huge turnout of protestors against Amrapali Golf Homes at Gaur City roundabout in Greno West

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा ग्रेटर नॉएडा में बिल्ड़रो की मनमानी और नाजायज मांगो को लेकर अब फ्लैट बायर्स आर पार की लड़ाई के मूड में आ गए है रविवार को Nefoma बायर्स एसोसिएशन के बैनर तले ग्रेटर नॉएडा वेस्ट आम्रपाली के होम बायर्स ने गौर सिटी गोल चक्कर पर आम्रपाली और बिल्डर अनील शर्मा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । इस मौके पर फ्लैट बायर्स ने रोड पर बैठ कर जाम लगा दिया।ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में कुछ बिल्ड़र पजेशन देने लगे है लेकिन उन्हें प्राधिकरण से अभी तक कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ है क्योंकि बिल्ड़र को काफी पैसा प्राधिकरण में जमा करना है ऐसे में फ्लैट का पजेशन देने गलत है बिना कंप्लीशन सर्टिफिकेट के पजेशन लेने से बायर्स को भी दिक्कते आएगी । बायर्स का इसमें कहना है की बिल्डर से उन्हें फ्लैट्स का पजेशन 2013 में मिलना था लेकिन 2016 तक नही मिला और यहाँ तक की बायर्स को 12 %एमई भी दे रहे है साथ ही बायर 95 प्रतिसत पैसा जमा कर चुके है इसके चलते उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है! बायर्स का कहना ये भी है इस तरह से वो आत्महत्या करने को भी मजबोर हो जायेगे है क्योंकि बायर्स की माली हालत बिलकुल खराब हो गयी है! ये हालत तब है जब नॉएडा ग्रेटर नॉएडा में भी यूपी अपार्टमेंट एक्ट 2010 लागू हो चूका है लेकिन प्राधिकरण भी ऐसे बिल्ड़रो पर कारवाही करने के बजाय उनका साथ दे रहा है । पजेशन के वक्त भी बिल्ड़र बायर्स से नाजायज डिमांड करते है और एक्स्ट्रा चार्ज वसूलते है साथ ही ज्यादा मेंटिनेंस चार्ज और इलेक्ट्रिसिटी चार्ज की भी डिमांड की जा रही है इन्ही सब समस्याओ को लेकर बायर्स का एक बड़ा तबका आज ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के एक्सटेंशन की सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबोर हो गए है! जिसके चलते एक्सटेंशन की सड़को पर भारी मात्रा में जाम भी लग गया! आम्रपाली के बायर्स का प्रदर्शन थमता नजर नही आ रहा है बायर्स का आरोप है की बिल्डर कम्पनी लागतार अपने वादों से मुकर रही है और 95 प्रतिसत पैसा ले चके है उन्हें फ्लैट्स का पजेशन भी नही दे रहे है! अब ऐसे में बायर्स बिल्डर के खिलाफ पर्दशन न करे तो क्या करे

vlcsnap-2016-04-24-15h43m56s286

vlcsnap-2016-04-24-15h44m13s279

vlcsnap-2016-04-24-15h45m04s423

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=FkhKIoOnjwQ&w=420&h=315]


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.