आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज में उदघोष 19 व 20 फरवरी को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI01

02  

उदघोष 2016 का आगाज सिटी-मजिस्ट्रेट श्री बच्चू सिंह एवं आई.टी.एस. द एजूकेशन ग्रुप के सलाहकार अध्यक्ष डा. आर.पी. चडढ़ा ने मशाल जलाकर किया। इस अवसर पर रंगबिरंगे गुब्बारों को भी आसमान में छोडा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री बच्चू सिंह ने कहा कि तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र/छात्राओं के ऊपर पढ़ाई का दबाव अपेक्षाकृत दूसरे पाठ्यक्रम की तुलना में कुछ ज्यादा होता, इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभायें बाहर आती है तथा उनका मानसिक तनाव भी दूर होता हैं।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डा. विनीत कंसल ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष दो दिवसीय वार्षिकउत्सव उदद्योष का आयोजन किया जाता है। जिसमें संस्थान के सभी विद्यार्थी प्रतिसप्रधाओं जैसेः- खेलकूद, नुक्कड नाटक, पेन्टिंग, रंगोली, अंताकक्षरी, गायन प्रतियोगिता, नृत्यप्रत्योगिता आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं।डा. कंसल ने बताया खेलकूद हेतु संस्थान के विद्यार्थियों में कुल चार समूहों में विभाजित किया गया जिसके बीच क्रिकेट, बालीवाल, दौड, चेस, बैटमिन्टन आदि। प्रत्योगिताओं का आयोजन किया गया।उदद्योष 2016 में पहले दिन एन.सी.आर. लगभग 10 काॅलेजों के छात्रों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। एक तरफ विद्यार्थियों ने मन मोहक रंगोली, पेन्टिंग, कार्ड बैन-फ्री हेन्ड आदि प्रतियोगिताओं के द्वारा अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को दिखाया तो चाय पर चर्चा से समाज और राजनीति के विभिन्न पहलुओं को उजागर करते हुए लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया।दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण स्टेजशो रहा जिसकी शुरूवात सरस्वती वन्दना के साथ हुई। इसके पश्चात एकल गायन, सामोहिक गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, नुक्कड नाटक आदि से विद्यार्थियों ने अपने जलवे बिखेरे।मुख्य अतिथि एल.जी. इलेक्ट्रोनिक के महाप्रबंधक श्री अनिल त्यागी ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के अंत में मशहूर डी.जे पार्टी बरखा के गानो पर सभी विद्यार्थियों ने जमकर नृत्य किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.