नई दिल्ली :— भारतीय वायु सेना का मिग 21 फ़ाइटर प्लेन पंजाब के मोगा जिले के गांव लंगियाना के पास क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई है। प्लेन ने राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी , लेकिन पंजाब आते ही क्रैश कर गया। वायु सेना की तरफ से भी इसकी पुष्टि की गई है और वायु सेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए है।
मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से पायलट अभिनव चौधरी ने जगराओं के पास पड़ते इनायतपुरा के लिए उड़ान भरी थी। प्रैक्टिस के लिए गए पायलट अभिनव चौधरी ने जब इनायतपुरा से वापस सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी तो मोगा के गांव लंगेआना के पास आकर उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि प्लेन गांव के घरों से महज़ 500 मीटर की दूरी पर खेतों में जा गिरा। इस कारण गांव में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस हादसे में पायलेट अभिनव चौधरी की मौत हो गई।
बताते चलें कि मोगा जिले के गांव लंगियाना के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर कंट्रोल रूम की प्राप्त हुई। जिसके बाद उसी समय मोगा के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल और पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पायलट को ढूंढने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया। उन्होंने बताया कि मौके पर ही बठिंडा एयरफोर्स और हलवारा एयरफोर्स की टीमें भी पहुंच गई थीं जिन्होंने पायलट अभिनव चौधरी को ढूंढना शुरू किया।
लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद पायलट अभिनव चौधरी का शव खेतों से मिला। अभिनव ट्रेनी पायलट थे।एस पी हेडक्वार्टर ने बताया कि अभिनव चौधरी द्वारा सूरतगढ़ से जगराओं के इनायतपुरा एयरबेस के लिए प्रैक्टिस के लिए उड़ान भरी गई थी। उसके बाद वह वापस सूरतगढ़ जा रहे थे तभी यह घटना घटी।