आई0 ई0 सी0 ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस -विश्वविद्यालय परीक्षा में बैठने से वंचित
आई0 ई0 सी0 ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस यह स्पष्ट करना चाहता है कि कुछ छात्रों को कक्षाओं में अत्यन्त कम उपस्थिति के कारण विश्वविद्यालय परीक्षा में बैठने से वंचित किया गया है। वंचित छात्रों को एवं उनके संरक्षकों को सत्र के दौरान समय -समय पर सूचित किया जाता रहा है। इसके बावजूद भी छात्र एवं उनके संरक्षकों ने लापरवाही बरती है तथा कक्षायें नियमित रूप से नहीं की है।
काॅलेज प्रशासन ने किसी भी प्रकार का पैसा छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिये नहीं लिया है। वंचित छात्र परीक्षा में कम उपस्थिति के कारण ही नहीं बैठ पा रहे है तथा वो अन्य छात्रों को भी भ्रमित कर रहे है।
निदेशक डाॅ0 डी0 बी0 सिंह ने बताया की परीक्षा में बैठने से वंचित एक छात्र शुभम पुत्र श्री राज बहादुर जो कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष में पढ़ रहा है तथा कानपुर का रहने वाला है। उसने आत्म हत्या का प्रयास किया है। उसकी उपस्थिति मात्र 23 प्रतिशत है जिसके कारण विश्वविद्यालय मानकों पर खरा न उतरने के कारण ही छात्र को रोका गया है। विश्वविद्यालय मानकों के अनुसार प्रत्येक छात्र को 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कारनी होती है। किसी बीमारी या अन्य गम्भीर समस्या के कारण छात्र को 15 प्रतिशत उपस्थिति का लाभ दिया जा सकता है। जिसके चलते छात्र को किसी भी स्थिति में 60 प्रतिशत कक्षायें करनी होती है।
संस्था विश्वविद्याय के मानकों को मानने के लिए कटिबद्ध है।