दिल्ली के जेएनयू कांड के विरोध में ग्रेटर नॉएडा के आईईसी कॉलेज से परीचौक तक जुलुस निकालते एबीवीपी के कार्यकर्ता।
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI दिल्ली के जेएनयू कांड के विरोध में ग्रेटर नॉएडा के आईईसी कॉलेज से परीचौक तक जुलुस निकालते एबीवीपी के कार्यकर्ता।जवाहर लाल नेहरू विवि में राष्ट्र विरोधी नारा लगाने वाले छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर जहां विरोध में छात्र आन्दोलित हैं वहीं देश विरोधी कार्यों में लिप्त छात्रों पर कारवाई करने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा के छात्रों में गुस्सा दिखायी दिया।ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क के छात्रों ने जूलूस निकालकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। आज आईईसी कॉलेज के सामने बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित होकर , समस्त छात्रों ने जुलूस के रूप में विरोध मार्च निकाला जो परिचौक पर समाप्त हुआ। छात्रों के मार्च को एबीवीपी ने समर्थन देते हुए विरोध मार्च में शामिल हुए। इस अवसर पर छात्रों ने मांग की कि उमर खालिद को फांसी दो, जेएनयू को बंद करो, देश गद्दारों को फांसी दो के छात्रों ने नारे लगाए। इस अवसर पर छात्र अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए थे। छात्रों ने परिचौक पर जाम लगाया। मार्च में ऋषभ उपाध्याय, नवेन्दु चतुर्वेदी, पुरु दुआ, वीर शुभांकर, केशव बख्शी, सोनू, दीपांशु, शुभम, विकास, सम्भव यादव, धर्म, शशांक, नवनीत।