If PM @narendramodi is compared to Ganga, Then sinful comes to wash sins to Ganga
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने सहारा समूह से नौ बार में करीब पचास करोड़ की रकम ली थी।इनकम टैक्स विभाग को कोई डायरी मिली जिसमे इस रकम का विवरण है।राहुल ने सवाल उठाया है कि इनकम टैक्स विभाग ने इस केस की जाँच क्यों नही की।सवाल जायज है और आरोप का आधार बनता है।किंतु बीजेपी की ओर से कोई संतोषजनक जवाब आने के बजाय हमेशा की तरह भावनात्मक जुमलेबाजी की जा रही है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि नरेंद्र मोदी तो गंगा की तरह पवित्र हैं और उन पर सवाल उठाया ही नही जाना चाहिए।रविशंकर जी लोकतंत्र में सवाल सब पर उठाया जा सकता है।सवाल उठाने का अधिकार छीनकर आप लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं।और अगर मान भी लें कि आपके मोदी जी गंगा की तरह हैं तो भैया तमाम गन्दे नाले तो गंगा में ही आकर गिरते हैं और तमाम पापी भी गंगा में ही आकर अपने पाप धोते हैं।क्या उस गंगा को गन्दी ही रहने दें?
– राजकुमार भाटी Greater Noida
Comments are closed.