आईआईएलएम में एकदिवसीय सेमीनार का आयोजन

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI ग्रेटर नोएडा । नॉलेज पार्क स्थित आईआईएलएम में गुरुवार को एकदिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया सेमीनार का उदघाटन मुख्य अतिथि इग्नू के डायरेक्टर एस मांझी व मारूति सुजूकी के डीजीएम सुनील कात्याल ने किया सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चले इस सेमीनार में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने छात्रों के सामने विचार व्यक्त किए जो सरकारी व गैरसरकारी सेक्टर गेल आईजीएल और अन्य विषयों पर आधारित थे इस मौके पर मुख्य अतिथि ने शिक्षा की उपयोगिता और उद्योगों की जरूरत के विषय व भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में ऑटोमोबाइल्स के योगदान और महत्व के बारे में छात्रों को जानकारी दी इस सेमीनार में सरकारी व प्राईवेट प्रतिष्ठानों के विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भाग लिया कई प्रतिनिधियों ने ऑयल गैस ग्रीन टैक्नोलोजी के बारे में जानकारी दी इस कार्यक्रम को टेराकॉम नोएडा के अध्यक्ष पुनीत जैन ,प्रोफ़ेसर औ पी शर्मा व डॉक्टर एस सरकार ने भी संबोधित किया इस मौके पर गैल के ए एन चौधरी ,टी के मजमूदार डॉक्टर नरेंद्र कुमार व इ एस रंगनाथन ने भी छात्रों को जानकारी दी इस मौके पर कर्नल एन के शर्मा  रवि शत्रुघ्न सिंह अंकिता अग्रवाल तुलसी बिष्ट डीपी शर्मा मेजर जनरल बी डी बाधवा  अंकिता अवस्थी डॉक्टर ललित अग्रवाल सहित कॉलेज के सभी लोग मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.