आईआईएमटी काॅलेज आॅफ फार्मेसी में फार्मा फेस्ट का आयोजन

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 2

ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी काॅलेज आॅफ फार्मेसी में फार्मा फेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें ग्रेटर नोएडा के विभिन्न काॅलेज आमंत्रित थे। रामीशए इनोवेटिवए आईईसीए  एचआईएमटी व एसपेक्ट्रम के छात्र-छात्राओं ने फैंशन शोए सोलो डांसए सोलो सिंगिगए बैडमिंटन ग्रुप डांसए रंगोली ड्रामाए स्किट व पेनल डिस्कशन में बढचड कर भाग लिया। पेनल डिस्कशन का विषय था। ;फ्रीडम आॅफ स्पीचद्ध राईट टू वेलिफिकेशन सोलो सिंगिंग में प्रथम स्थान आईआईएमटी काॅलेज आॅफ फार्मेसी के नितिन कुमार और आईईसी के सैफअली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस मे आईईसी काॅलेज के अंकित कुमार ने प्रथम, आसिफ और प्रवेश (आईईसी) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में स्पेक्ट्रम काॅलेज के शीतल और भास्कर ने प्रथम, आईआईएमटी काॅलेज आॅफ फार्मेसी के कोमल और पूजा की टीम ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुुप डांस में अभिषेक और आशीष ने प्रथम, आयूषी और मनीषा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन मे रामीश काॅलेज की प्रीति भाटी और आईआईएमटी काॅलेज आॅफ फार्मेसी के रितिक ने प्रथम
स्थान प्राप्त किया। फैशन शो मे बेस्ट कपल का आशीष और आयुषी कोए बेस्ट ड्रेस के लिये मनीषा और योगेश कोए और बेस्ट परफोर्मेन्स के लिये शालिनी को अवार्ड मिला।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एन पी सिंहए जिला मजिस्ट्रेट गौतम बु़द्ध नगरए ने अपने ओजस्वी सम्बोधन से छात्रो का मनोबल बढाया। श्री सिंह ने कहा कि मौलिक अधिकार के साथ जिम्मेवारियाँ भी आती हैं। अभिव्यक्ति के अधिकार संयम भी मांगता है। पेनल डिस्कशन के निर्णय मण्डली मे श्री रमेश भटटए उप..सम्पादकए न्यूज नैशन प्रा0लि0ए श्री अनिल यादव एशोसियेट सिनियर प्रोडयूसर एन्यूज नेशन एऔर श्री आशीष माहेश्वरी एजर्नलिस्टए जी न्यूजए सदृश्य विभूति विद्यमान थे। आईआईएमटी ग्रुप आॅफ काॅलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया। आईआईएमटी काॅलेज आॅफ फार्मेसी के डायरेक्टर डा0 मल्लिकार्जुन बीपी ने प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया। जिससे वे आगे ऐसे कार्यक्रमो मे बढ़चड़ कर हिस्सा ले। इस कार्यक्रम के समन्वयक राजीव कुमार थे। जिन्होने छात्रों को इस कार्यक्रम के लिये प्रोत्साहित किया। सभी प्रतिभागियो को प्रमाणपत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.